फिंच बर्ड्स की जानकारी हिन्दी में 

 












हेलो दोस्तों आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार,  तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में फिंच बर्ड के बारे में जानकारी देने वाले हे ।


फिंच बर्ड आकार में बहुत छोटा और देखने में बहुत सुंदर होता है। अगर आप पहली बार कोई बर्ड घर में रखना चाहते हो तो फिंच बर्ड रख सकते हो ज्यादातर बर्ड्स लवर की पहली पसंद बजरी तोता या फिंच बर्ड होता है ।

          


फिंच बर्ड की प्रजाति ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, और महाद्वीपों में पाई जाती है। और कई फिंच बर्ड की प्रजाति पहाड़ों और रेगिस्तान क्षेत्र में पाई जाती है।


फिंच बर्ड का साइज छोटा होने की वजह से उसकी देखभाल करना बहुत आसान हो जाता है । फिंच बर्ड की अलग-अलग रंगों में बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती है, जैसे कि ब्लू फिंच, स्ट्रॉबेरी फिंच,  आउल फिंच, गोल्डन फिंच,  कोमन फिंच जैसी और भी बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती है।



फिंच बर्ड की लंबाई लगभग 6 इंच होती है ।और उसका वजन 30 ग्राम तक होता है।


फिंच बर्ड का औसतन जीवनकाल 6 से लेकर 8 साल तक होता है ।


फिंच बर्ड 4 महीने की होते हैं ब्रेड करना स्टार्ट कर देती है और एक बार में 4 से लेकर 6 अंडे दे देती है । और लगभग 14 से 15 दिन तक वह अंडे पर बैठती है । और उसके बाद उसमें से बच्चे निकलना स्टार्ट हो जाते हैं।


फिंच  बर्ड का मुख्य खोराक जंगली घास का बीज होता है ।और वह कंगनी सीड भी बड़े आराम से खाती है। और हर प्रकार के छोटे-छोटे सीड खा लेती है और उसके साथ फल और सब्जियां भी खाती है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Love Birds Parrot Information In Hindi || तोते को पालतू केसे बनाये ।