Love Birds Parrot Information In Hindi || तोते को पालतू केसे बनाये ।
पालतू तोते की जानकारी
लव बर्ड्स (LoveBird)
तोते की जानकारी
Love Birds Parrots Information
लव बर्ड्स तोता साइज में छोटा और देख ने मे बहुत सुन्दर होता हैं। लव बर्ड्स तोते की मुख्य प्रजाति " अफ्रीका महाद्वीप " मे पाई जाती हैं, इस लिए लव बर्ड्स को अफ्रीकन लव बर्ड्स भी कहा जाता हैं। लव बर्ड्स बहुत समझदार पक्षी होता हैं और थोड़े शर्मीले स्यभाव के होते हैं, इनके रंग बिरंगी पंखो और छोटे आकर की वजह से यह सभी को बहुत अच्छे लगते हैं। विश्व भर में लोग लव बर्ड्स तोते को पालतू बनाकर रखना पसंद करते है, लव बर्ड्स हमेशा झुंड में रहना पसंद करते हैं।लव बर्ड्स की लंबाई और वजन
Love Birds Height and Weight
लव बर्ड्स की लंबाई 15 से 17 सेंटीमीटर (6 से 7 इंच ) होती हैं, और पंख की लंबाई 25 सेंटीमीटर तक होती है और वजन में 30 से 60 ग्राम के होते
हैं।
लव बर्ड्स का जीवनकाल
Life Of Love Birds
लव बर्ड्स का औसत जीवनकाल 12 से 15 वर्ष का होता है, अगर लव बर्ड्स को सही देखभाल और अच्छे माहोल मे रखा जाये तो लव बर्ड्स 20 से 25 वर्ष तक जिन्दा रह सकते हैं।
लव बर्ड्स को भोजन में किया देना चाहिए ?
Love Birds Should Be Given In Food
घर मे पाले जाने वाले लव बर्ड्स और जंगली लव बर्ड्स के भोजन में बहुत जियादा अंतर होता हैं, जंगल में रहने वाले लव बर्ड्स जंगल में उगने वाले अलग-अलग (बीज, घांस, छोटे-बड़े फल, अनाज जैसे तरह-तरह का भोजन खाते हैं। लेकिन जो लव बर्ड्स घर में पालतू पक्षी को रखते हे उनको जो बाजार या तो घर में जो भी भोजन मिलता हे वही लव बर्ड्स को दिया जाता
हैं।
लव बर्ड्स को बीज(Seed) में किया देना चाहिए ?
➤ छोटी कंगनी बीज 30%
➤ मोटी कंगनी बीज 20%
➤ पीला बाजरा 5%
➤ कैनरी बीज 2%
➤ सफेद बाजरा 10%
➤ कुसुम बीज 1%
➤ धान बीज 3%
➤ जापानी बाजरा 1%
➤ छिले हुए ओट्स 2%
➤ अलसी 1%
➤ सूरजमुखी के बीज 2%
➤ भांग 1%
➤ ओट्स (गेहू) 5%
यह सभी बीजो को एक साथ मिक्ष करके देना चाहिए । जितने लव बर्ड्स का जोड़ा आपके पास है उस हिसाब से सभी बीजो को कम जियादा करके बीजो को मिक्ष करना चाहिए।
लव बर्ड्स को सब्जियां मे किया देना चाहिए ?
गोभी
फूलगोभी
गाजर
ब्रोकली
चुकंदर
बीन्स
ताजे मटर
शलजम
पालक
मेथी
जैसी हरी सब्जियां के छोटे टुकडे कर के लव बर्ड्स को देना चाहिए । पशु चिकित्सक का मानना हे की लव बर्ड्स को ताजा टमाटर, प्याज और लहसुन नहीं देना चाहिए ।
लव बर्ड्स मे प्रोटीन और विटामिन्स कि कमी को पूरा करने के लिए सभी तरह की दाले देना चाहिए जैसेकि " मूग दाल, चना दाल, तूर दाल, काली दाल " और हफ्ते मे एक बार उबला हुआ
अंडा देना चाहिए।
लव बर्ड्स को फल में किया देना चाहिए ?
लव बर्ड्स फल भी बड़े सोख से खाते हैं । लव बर्ड्स को फल मे
सेब
खरबूजे
अंगूर
नाशपाती
केला
अमृत
पपीता
आम
कीवी
आडू
बेर
जैसे फल बडे सोख से खाते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें